logo

अवादा फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा हेतु कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का हुआ उद्घाटन

*आज के डिजिटल युग में बहुत जरूरी है कंप्यूटर की शिक्षा- पूनम मौर्या, जिला पंचायत

मिर्जामुराद।प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में रविवार को मुख्य ट्रस्टी रितु पटवारी की नेतृत्व में अवादा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, एबीएसए प्रतिनिधि अरविंद सिंह भाई जी, वंश नारायण महिला महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए आदर्श गांव नागपुर में अवादा फाउंडेशन द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना की। समारोह में आए हुए सभी अतिथियों को अवादा फाउंडेशन द्वारा अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अवादा फाउंडेशन की संयोजक डॉ छवि अंकिता ने बताया कि गांव के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा के लिए कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर में 25 कंप्यूटर लगाए गए हैं जिसमे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के बच्चे निःशुल्क कम्प्यूटर की शिक्षा लेंगे। इसके अलावा निशुल्क कोचिंग क्लासेस साइंस, मैथ ,इंग्लिश की व्यवस्था की गई है तथा इसके साथ ही बच्चों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए प्लेग्राउंड डेवलपमेंट का कार्य, उद्घाटन के दौरान अवादा अखिल भारतीय छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ हुआ जिसमें देश भर के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली बच्चों को सशक्त बनाने में एक सकारात्मक प्रयास है। अवदा फाउंडेशन के अध्यक्ष विनीत मित्तल ने कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर के लिए कहा कि अवदा में हम सतत विकास को चलाने के लिए शिक्षा और कौशल निर्माण की परिवर्तनकारी कार्य में विश्वास करते हैं नागपुर में कम्युनिटी डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन इसकी पुष्टि करता है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवीण सिंह गौतम जिला महामंत्री भाजपा, ग्राम प्रधान मुकेश नंदलाल मास्टर , नारायण सिंह,दीपक कुमार जेना, चंद्रपाल सिंह,संदेश, संतोष,राहुल, संजीव सिंह,अनवर इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

5
1432 views